Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Snapdeal लाया वेलकम 2017 ऑफर, दे रहा है 70% की छूट

Snapdeal लाया वेलकम 2017 ऑफर, दे रहा है 70% की छूट

स्नैपडील अपने ग्राहकों के लिए दो दिन का वेलकम सेल 2017 ऑफर लेकर आई है. सेल कल यानि 9 जनवरी तक ही होगी. स्नैपडील दो दिन तक चलने वाले इस सेल में 70% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.

Snapdeal, Welcome 2017 offer, Huge Discount, MOTO G, smartphones, laptop
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 17:09:44 IST
नई दिल्ली: स्नैपडील अपने ग्राहकों के लिए दो दिन का वेलकम सेल 2017 ऑफर लेकर आई है. सेल कल यानि 9 जनवरी तक ही होगी. स्नैपडील दो दिन तक चलने वाले इस सेल में 70% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. 
 
आइटम के वाइड रेंज पर स्नैपडील ये ऑफर दे रहा है. इस ऑफर में क्लोदिंग, मोबाइल फोन, होम अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर हेवी डिस्काउंट दे रहा है. इस सेल में यूजर को स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप, पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव, DSLR कैमरा, प्रिंटर, टेलीविजन, होम थिएटर और स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. 
 
स्नैपडील की इस सेल में Moto G Turbo Edition को बेस्ट ऑफर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन प्राइस 14,499 रुपए है. कंपनी ग्राहकों को 5,200 रूपए का फायदा देकर इसे 36% डिस्काउंट के साथ 9,299 रुपए में बेच रही है.

Tags