Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 23 जनवरी से होगी Xiaomi रेडमी नोट 4 की बिक्री, कीमत सिर्फ…

23 जनवरी से होगी Xiaomi रेडमी नोट 4 की बिक्री, कीमत सिर्फ…

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के हैंडसेट के लिए लोगों में जमकर खुमार देखने को मिलता है. अब कंपनी ने भारत में अपने रेडमी नोट 4 हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है.

xiaomi, Xiaomi Redmi Note 4, Specifications, features, Price, smartphone
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2017 15:46:18 IST
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के हैंडसेट के लिए लोगों में जमकर खुमार देखने को मिलता है. अब कंपनी ने भारत में अपने रेडमी नोट 4 हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है. शाओमी रेडमी नोट 4 हैंडसेट कंपनी के रेडमी नोट 3 का अपग्रेड है. 23 जनवरी यानी कल से ग्राहक इसे खरीद सकेंगे.
 
स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 4 फोन में 5.5 इंच फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू है. फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा. इसमें 128GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है.
 
 
कैमरा
कैमरे की बात कि जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस और 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है. फोन का वजन 175 ग्राम है और फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है. एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर यह फोन चलता है.
 
कीमत
रेडमी नोट 4 तीन वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं. वेरिएंट रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं और इसकी के आधार पर फोन की कीमत भी है. 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये है. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 12999 रुपये है.
 
यहां मिलेगा
फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की अपनी रिटेल वेबसाइट मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा. फोन खरीदने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. स्मार्टफोन की बिक्री 23 जनवरी से शुरू होगी.

Tags