Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एडमिन की परमिशन के बिना ऐसे करें कोई भी WhatsApp ग्रुप ज्वाइन

एडमिन की परमिशन के बिना ऐसे करें कोई भी WhatsApp ग्रुप ज्वाइन

आपके पास स्मार्टफोन होगा तो आप वॉट्सऐप जरूर चलाते ही होंगे और कुछ ग्रुप के एडमिन भी होंगे और किसी का मेंबर भी. कई बार आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा कि एडमिन के परमिशन के बिना किसी WhatsApp ग्रुप को कैसे ज्वाइन किया करें.

Whatsapp, Whatsapp Group, Join Whatsapp group without admin permission, Tech news, tech tips
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 06:36:33 IST
नई दिल्ली : आपके पास स्मार्टफोन होगा तो आप वॉट्सऐप जरूर चलाते ही होंगे और कुछ ग्रुप के एडमिन भी होंगे और किसी का मेंबर भी. कई बार आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा कि एडमिन के परमिशन के बिना किसी WhatsApp ग्रुप को कैसे ज्वाइन किया करें.
 
आज हम आपको यही ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप बिना ग्रुप एडमिन के परमिशन के किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं. सबसे पहले अपने फोन के वॉट्सऐप को अपडेट करें. साथ ही प्ले स्टोर से Groups for Whatsapp ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
 
 
इस एप्लीकेशन के जरिए आप तमाम कैटगरी के ग्रुप को देख सकेंगे. फिर अपनी रूची के हिसाब से ग्रुप का चयन भी कर सकते हैं. साथ ही भाषा चयन का भी विकल्प मिलेगा. सबसे पहले अपने पसंद का ग्रुप चुनें. उसके बाद ‘ज्वाइन ग्रुप’ पर क्लिक करें.
 
 
इस पर क्लिक करते ही आप अपने वॉट्सऐप मैसेंजर में पहुंच जाएंगे. वहां आपको चुनी हुई ग्रुप की पूरी जानकारी मिल जाएगी. उसके बाद आप एक बार फिर से ज्वाइन ग्रुप के विकल्प पर क्लिक करें.

Tags