Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • चीन की ये कंपनी भारत में मुहैया कराएगी फ्री इंटरनेट !

चीन की ये कंपनी भारत में मुहैया कराएगी फ्री इंटरनेट !

इंटरनेट हर व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए अब चीनी कंपनी अलीबाबा योजना बना रही है. इस योजन के जरिए कंपनी भारत में मुफ्त इंटरनेट सेवा मुहैया करा सकती है.

Alibaba, facebook, free internet, India, wifi, Jack Huang, China
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2017 17:12:50 IST
नई दिल्ली: इंटरनेट हर व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए अब चीनी कंपनी अलीबाबा योजना बना रही है. इस योजन के जरिए कंपनी भारत में मुफ्त इंटरनेट सेवा मुहैया करा सकती है. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के बाद ऐसा करने वाली अलीबाबा दूसरी कंपनी हो सकती है.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फ्री इंटरनेट सेवा देने के लिए अलीबाबा टेलीकॉम कंपनियों और वाई-फाई प्रदाताओं से बातचीत कर रही है. अलीबाबा मोबाइल बिजनेस के ओवरसीज बिजनेस प्रेसिडेंट जैक हुआंग के मुताबिक कंपनी सर्विस प्रोवाइडर या वाई-फाई प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम करने का मौका तलाश रही है. कंपनी की डेटा कीमतों को कम करने की पूरी कोशिश होगी और कनेक्टिविटी भी पहले से बेहतर होगी.
 
 
कमजोर कनेक्टिविटी
सूत्रों के मुताबिक चीन की इस कंपनी की योजना कमजोर कनेक्टिविटी वाले राज्यों में इंटरनेट सेवा पहुंचाने की है. हुआंग का कहना है कि भारत के कुछ राज्यों में कनेक्टिविटी की समस्या है. इसलिए उन राज्यों पर ध्यान केंद्रित रहेगा. इसके लिए सबसे पहले मौजूदा ग्राहकों की जरूरतों का भी आकलन किया जाएगा.

Tags