Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • HTC 10 Evo भारत में लॉन्च, धूल और पानी लगने से नहीं होगा खराब

HTC 10 Evo भारत में लॉन्च, धूल और पानी लगने से नहीं होगा खराब

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में अपना नया प्रीमियम हैंडसेट htc 10 evo लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की खास यह है कि फोन पानी और धूल प्रतिरोधी क्षमता से लैस है.

htc, HTC 10 Evo, smartphone, Price, Specifications, features
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2017 16:47:36 IST
नई दिल्ली: ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में अपना नया प्रीमियम हैंडसेट htc 10 evo लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की खास यह है कि फोन पानी और धूल प्रतिरोधी क्षमता से लैस है. इस फोन में एचटीसी की बूमसाउंड एडेप्टिव ऑडियो टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
 
एचटीसी 10 ईवो पिछले साल अमेरिका में लॉन्च हुए एचटीसी बोल्ट का ग्लोबल वेरिएंट है. एचटीसी 10 ईवो में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है और यह एचटीसी की बूमसाउंड एडेप्टिव ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. भारत में इस हैंडसेट के 32GB वेरिएंट को लॉन्च किया गया है.
 
 
फीचर
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले दिया है. यह एचटीसी का पहला वाटर-रेसिस्टेंट एल्यूमीनियम यूनीबॉडी स्मार्टफोन है. जो कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 430 जीपीयू भी दिया गया है. 3GB रैम वाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. 
 
कैमरा
इस स्मार्टफोन में ओआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और पीडीएएफ के साथ आता है. वहीं स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 3200 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.
 
 
फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर दिए गए हैं. इस फोन में डिस्प्ले के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. जिसके जरिए 0.2 सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है.
 
कीमत
फिलहाल इस स्मार्टफोन को एचटीसी इंडिया के ई-स्टोर से लिया जा सकता है. इसके पर्ल गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत 48990 रुपये है.

Tags