Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नए अवतार में Nokia 3310 की होगी वापसी, कीमत सिर्फ…

नए अवतार में Nokia 3310 की होगी वापसी, कीमत सिर्फ…

नोकिया अपने लोकप्रिय फोन Nokia 3310 को रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मजबूती और लंबी बैटरी लाइफ के तौर पर पहचाने बनाने वाले इस फोन ने मोबाइल फोन्स के नए युग की शुरुआत की थी.

Nokia, Nokia 3310, HMD Global, Nokia Smartphone, Smartphone in India, Price
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2017 14:14:39 IST
नई दिल्ली: नोकिया अपने लोकप्रिय फोन Nokia 3310 को रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मजबूती और लंबी बैटरी लाइफ के तौर पर पहचाने बनाने वाले इस फोन ने मोबाइल फोन्स के नए युग की शुरुआत की थी.
 
 
17 साल पहले 2000 में Nokia 3310 को लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे इसलिए रीलॉन्च कर रही है ताकि लोग इसे अपने सेकंडरी फोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकें. इसका मतलब की जिन लोगों के पास पहले से ही स्मार्टफोन है वो इसे भरोसेमंद बैटरी वाले फोन के तौर पर इस्तेमाल में ले सकते हैं.
 
कीमत
सूत्रों के मुताबिक नोकिया 3310 के नए वर्जन को करीब 4000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. इस महीने स्पेन के बार्सिलोना में होने जा रहे टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC2017 में इसे लॉन्च किया जा सकता है. इस इवेंट में Nokia 3310 के अलावा Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 भी लॉन्च किए जा सकते हैं.
 
 
इसके पास है लाइसेंस
बता दें कि पुराने नोकिया 3310 को अभी भी ऑनलाइन रीटेलर्स से खरीदा जा सकता है. लेकिन कंपनी इसे नहीं फिलहाल नहीं बेचती है. मौजूदा समय में फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस है. यही कंपनी नोकिया के मोबाइल लॉन्च कर रही है.

Tags