Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • LG आज बेहतरीन फीचर वाले K सीरिज के चार स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

LG आज बेहतरीन फीचर वाले K सीरिज के चार स्मार्टफोन करेगा लॉन्च

इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलजी आज भारत में अपने K सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा जा रही है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.

LG, LG 2017 K-Series, K-Series Smartphones, LG Smartphones Launch in India, LG India, lg k4 2017 specifications, lg k10 2017 specifications, Android Mobiles, Tech News in Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2017 03:51:49 IST
नई दिल्ली: इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलजी आज भारत में अपने K सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा जा रही है. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा.
 
 
खबर के अनुसार एलजी अपने K सीरीज के चार स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के अशोका होटल में लॉन्च करने जा रहा है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. इस स्मार्टफोन को भारत में ही बनाया गया है. यही कारण है कि इसे मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देखा जा रहा है. 
 
 
फीचर 
एलजी के आज लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में K3, K4, K8, K10 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स में पैनिक बटन की सुविधा उपलब्ध होगी. इन सभी  स्मार्टफोन में 120 डिग्री वाइट एंगल फ्रंट कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर इस्तेमाल किया गया है. 
 
जानकारी के अनुसार इसके अलावा K सीरीज के इन सभी फोन में से K10 को ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है. इसके अलावा इसमें 5.3 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1280.720 है. साथ ही इसमें ओक्टा कोर मीडिया टेक, एमटी 6750 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी रैम 16 जीबी से 32 जीबी तक इंटरनल मेमोरी, 4 जी एलटीई और माइक्रोएसडी सपोर्ट है.
 

Tags