Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • खुशखबरी ! 31 मार्च के बाद भी Jio यूजर्स को फ्री मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स

खुशखबरी ! 31 मार्च के बाद भी Jio यूजर्स को फ्री मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स

नई दिल्ली : रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक खुशखबरी की बात सामने आई है, आपको 30 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Jio, unlimited voice calls, reliance, jio network, data pack, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 03:40:27 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक खुशखबरी की बात सामने आई है, आपको 30 मार्च के बाद भी वॉयस कॉल के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा.
 
 

 
पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं जिनमें ये कहा जा रहा था की महीने में कंपनी सिर्फ 1000 मिनट वॉयस कॉल ही फ्री देगी और उसके बाद चार्ज लिया जाएगा लेकिन इन सभी बातों को कंपनी ने खारिज करते हुए इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा की ये सभी अफवाहें हैं और ऐसे कुछ नहीं होगा. जियो की अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल की सुविधा जारी रहेगी.
 
अब आप लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. फ्री वॉयस कॉल की सुविधा को बंद करने या इसमें किसी भी तरीके का बदलाव करने की कंपनी की फिलहाल कोई योजना नहीं है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता का कहना है की सामने आ रहीं रिपोर्ट गलत है और मुकेश अंबानी ने जैसे की बताया था सेवाएं वैसे ही जारी रहेंगी. 
 
 
गौरतलब है की सितंबर माह में कंपनी ने इस बात को स्पष्ट तौर पर कहा था की कंपनी के किसी भी प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉल फ्री रहेगीं. अगर आप लोगों को भी इस सुविधा का लाभ लेते रहना है तो 31 मार्च के बाद आपको कम से कम कंपनी का मासिक 149 रुपए का प्लान लेना ही पड़ेगा.
 
बता दें की कंपनी ने जिन भी नए प्लान्स की घोषणा की है वह सभी सिर्फ डेटा पैक्स के लिए हैं और उनके साथ सभी वॉयस कॉल्स फ्री हैं.

Tags