Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • कम कीमत और जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ लेनेवो का मोटो G5 प्लस

कम कीमत और जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ लेनेवो का मोटो G5 प्लस

नई दिल्ली. मोबाइल कंपनी लेनोवो ने मोटो जी सीरिज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto G5 प्लस को भारत में आज लॉन्च कर दिया है.

lenovo, Mototrola, Moto G5, Moto G5 Plus, Specifications, Price, features, tech news, India News, Tech News
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2017 08:31:42 IST
चंडीगढ़.  मोबाइल कंपनी लेनोवो ने मोटो जी सीरिज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto G5 प्लस को भारत में आज लॉन्च कर दिया है.
यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट पर ही मिलेगा. मोटो जी 5 को दो मॉडल्स -2GB+16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB+64GB स्टोरेज, मोटो जी 5 प्लस को 3 मॉडल्स -2Gb+32GB स्टोरेज,3GB+ 32GB स्टोरेज और 4GB+64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.
जहां तक बात की जाए इन स्मार्टफोन के फीचर्स की तो मोटो जी 5 में 5 इंच और जी 5 प्लस में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है. मोटो जी 5 में स्नैपड्रैगन 430 और जी 5 प्लस में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है.
यह दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड के नवीनतम वर्जन 7.0 नॉगट को सपोर्ट करते हैं. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए मोटो जी 5 में 2800 mAh और जी 5 Plus में 3000 mAh बैटरी दी गई है.
कैमरा
इन दोनों फोन में जहां तक कैमरे की बात की जाए मोटो जी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा और सेल्फी लर्वस के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.  तो वहीं मोटो जी 5 में 13 मेगापिक्सल बैक और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस फोन की कीमत 14999 रुपए रखी गई है. बताया जा रहा है कि ये फोन इस रेंज के मोबाइलों से काफी अच्छा साबित होने जा रहा है.
 

Tags