Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • व्हाट्सएप पर टेक्सट स्टेटस की वापसी, एंड्राइड यूजर अपडेट करें ऐप

व्हाट्सएप पर टेक्सट स्टेटस की वापसी, एंड्राइड यूजर अपडेट करें ऐप

अब आप फिर से व्हाट्स एप पर अपना स्टेटस डाल सकते हैं. व्हाट्सएप ने अपने प्रोग्राम से फोटो वीडियो के फीचर को वापस ले लिया है. इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फोन को अपडेट करना होगा.

WhatsApp, Android,  text Status, WhatsApp text Status, feature Update, Download
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2017 15:33:32 IST
नई दिल्ली: अब आप फिर से व्हाट्स एप पर अपना स्टेटस डाल सकते हैं. व्हाट्सएप ने अपने प्रोग्राम से फोटो वीडियो के फीचर को वापस ले लिया है. इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फोन को अपडेट करना होगा. 
 
वीडियो फोटो स्टेटस फीचर के लए अब फोन नंबर देना होगा. यूजर इस सुविधा को सेटिंग में जाकर प्रोफाइल टेब के जरिए हासिल कर सकते हैं.
 
इस फीचर का इस्तेमाल अभी सिर्फ एंड्राइड फोन रखने वाले लोग ही कर सकते हैं. लेकिन एक हफ्ते के भीतर आईओएस यूजर भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. व्हाट्सएप का नया वर्जन 2.17.111. है.
 
व्हाट्सएप ने कुछ समय में वीडियो फीचर को हटा लिया है क्योंकि ज्यादातर लोगों को ये फीचर पसंद नहीं आया. 
 

Tags