Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • यहां जानें Micromax के भारत 2 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

यहां जानें Micromax के भारत 2 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत

भारतीय हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अपने दो नए 4G हैंडसेट्स निकालने की तैयारी में है, कंपनी ने अपने इन हैंडसट्स को भारत 1 और भारत 2 नाम दिया है. आज इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है.

Micromax, Bharat 1, Bharat 2, Bharat 2 Price, Bharat 1 Price, Specifications, Features, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2017 17:01:11 IST
नई दिल्ली : भारतीय हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अपने दो नए 4G हैंडसेट्स निकालने की तैयारी में है, कंपनी ने अपने इन हैंडसट्स को भारत 1 और भारत 2 नाम दिया है. आज इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है.
 
 
सामने आई जानकारी के मुताबिक भारत 2 की कीमत 2999 रुपए और भारत 1 की कीमत 1,999 रुपए हो सकती है. भारत 2 अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च हो सकता है, जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 4 इंच की WVGA डिस्प्ले के साथ 512MB रैम दी जाएगी. 4GB इंटरनल मैमोरी के साथ एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 1,300mAh की बैटरी दी गई है. खास बात ये की यह एक 4G फोन होगा.
 
 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी लेने के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. गौरतलब है की कुछ समय पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी की रिलायंस जियो भी सस्ते 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है . 

 

Tags