Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अगर खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन, टीवी, एसी तो यहां मिल रही है धमाकेदार छूट

अगर खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन, टीवी, एसी तो यहां मिल रही है धमाकेदार छूट

नई दिल्ली.  फ्लिपकॉर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तीन दिन तक चलने वाली सेल आज से शुरू हो गई है. इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन सस्ते दामों में मिल सकते हैं. इसके अलावा टीवी, लैपटॉप, एसेसोरिजी, भी काफी कीमत खरीदी जा सकती हैं. इस सेल की खास बात यह है कि आप किसी भी सामान […]

Flipkart electronics sale, fes 2017, fes, electronics, flipkart sale, flipkart, smartphone sale, electronics sale, tv, television sale, phone sale, cheap phone, iphone 7, apple iphone, google pixel,
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 07:47:44 IST
नई दिल्ली.  फ्लिपकॉर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तीन दिन तक चलने वाली सेल आज से शुरू हो गई है. इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन सस्ते दामों में मिल सकते हैं.
इसके अलावा टीवी, लैपटॉप, एसेसोरिजी, भी काफी कीमत खरीदी जा सकती हैं. इस सेल की खास बात यह है कि आप किसी भी सामान को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं. 
स्मार्टफोन : लोनेवो के स्मार्टफोनों पर 1 हजार की छूट दी जा रही है. एप्पल के आईफोन्स पर 20 फीसदी का डिस्काइउंट दिया जा रहा है. यह डील आईफोन-7 और आईफोन 7 प्लस उपलब्ध है. इसके अलावा मोटो ई3 पर 500 रुपए, मोटो एम पर 1000 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोटो जी 5 प्लस 16999 रुपए पर उपलब्ध है इसमें 6 हजार रुपए बायबैक गारंटी दी जा रही है.
इलेक्ट्रॉनिक्स : 1.5 टन का स्प्लिट एसी 21990 का रुपए है. इंटेल कोर आई 3 लैपटॉप 22990 रुपए का दिया जा रहा है. इसके अलावा कई एलईडी टीवी पर भारी छूट दी जा रही है जिसमें बीपीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं.
और भी कई हैं ऑफर : गो प्रो हीरो 5 स्पोर्टस एक्शन कैमरा पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एप्पल की सीरीज 1 स्मार्टवाच 19900 रुपए में बिक रही है. पावर बैंक 999 रुपए और राउटर्स 99 रुपए में मौजूद है.
आपको बता दें कि इसके अलावा कई और प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है. तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में आपको जरूरत का काफी अच्छा सामान मिल सकता है. फ्लिपकॉर्ट इससे पहले भी कई बार ऐसे डिस्काउंट दे चुका है.
गौरतलब है कि ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई बार ऐसे सेल तीन दिन तक चलाती हैं. जिससे कंपनियों और ग्राहको दोनों को फायदा हो जाता है.
 

Tags