Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • डिजिटल पेमेंट के बाजार में सैमसंग की एंट्री, पेटिएम को मिलेगी कड़ी चुनौती

डिजिटल पेमेंट के बाजार में सैमसंग की एंट्री, पेटिएम को मिलेगी कड़ी चुनौती

सैमसंग ने बुधवार से देश में मोबाइल पेमेंट सर्विस की शुरूआत कर दी है. इस ऐप के जरिए आप किसी भी स्टोर पर जाकर अपना कार्ड बिना इस्तेमाल किए पैमेंट कर सकते हैं. आपको इस ऐप पर जाकर अपने कार्ड को रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप एनएफसी या एमएसटी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

Samsung Pay, Samsung Electronics, Unified Payments Interface, Paytm,  Digital India
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 12:49:22 IST
नई दिल्ली:  सैमसंग ने बुधवार से देश में मोबाइल पेमेंट सर्विस की शुरूआत कर दी है. इस ऐप के जरिए आप किसी भी स्टोर पर जाकर अपना कार्ड बिना इस्तेमाल किए पैमेंट कर सकते हैं. आपको इस ऐप पर जाकर अपने कार्ड को रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आप एनएफसी या एमएसटी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. 
 
नीती आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ एच सी कौंग की मौजूदगी में सैमसंग पेमेंट सर्विस की शुरूआत की गई.
 
उन्होंने कहा- सैमसंग पेमेंट सरल, सुरक्षित और लगभग हर जगह है. सैमसंग ने अपने ऐप में डिजिटल वॉलेट पेटिएम के अलावा सरकार के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई को भी शामिल किया है.
 
 
इस मौके पर सैमसंग साउथ-वेस्ट एशिया के सीईओ एच सी हांग ने कहा कि सैमसंग पे इस बात का उदाहरण है कि हम किस तरह ग्राहकों की जिंदगी को आसान और बेहतर बनाने के लिए आधुनिकता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. 
 
सैमसंग पेमेंट कार्ड हर उस जगह पर काम करेगा जहां कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, ग्राहकों को सिर्फ अपने कार्ड को फोन पर स्वाइप करना होगा और फिर कार्ड सिलेक्ट कर फिंगरप्रिट या पिन डालना होगा और फोन को पीओएस टर्मिनल के पास ले जाना होगा. 
 
सैमसंग पेमेंट सैमसंग के पेटेंट मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन तकनीक के साथ-साथ फील्ड कम्युनिकेशन के साथ भी काम करता है. 

 

Tags