Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Idea लाया दो धमाकेदार प्लान, हर महीने मिलेगा बंपर 4G डेटा

Idea लाया दो धमाकेदार प्लान, हर महीने मिलेगा बंपर 4G डेटा

टेलीकॉम कंपनी Idea अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है. नए ऑफर के तहत ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा इंटरनेट डेटा मिलेगा. आइडिया दो नए पोस्टपेड प्लान 499 और 999 रुपये वाले प्लान लेकर आया है

Idea, Idea Offer, Idea New Postpaid Plan, idea Data Plan, Idea Unlimited Data Offer, Tech News
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 17:38:58 IST
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी Idea अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है. नए ऑफर के तहत ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा इंटरनेट डेटा मिलेगा. आइडिया दो नए पोस्टपेड प्लान 499 और 999 रुपये वाले प्लान लेकर आया है जिनमें अतिरिक्त 3G/4G डेटा मिलेगा.
 
 
नए प्लान के तहत अल्टीमेट 499 प्लान में 4G स्मार्टफोन यूजर को 3GB डेटा मिलेगा. वहीं 2G/3G यूजर को 1GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इसके साथ ही ग्राहक एक्वीजेशन ऑफर के तहत 1GB अतिरिक्त पा सकेंगे और पोस्टपेड प्लान के साथ 4G स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 3GB डेटा 31 दिसंबर 2017 तक फ्री मिलेगा. इसका मतलब ये है कि ग्राहकों को हर महीने 7GB डेटा मिलेगा.
 
999 रुपये
वहीं आइडिया के नए अल्टीमेट 999 पोस्टपेड प्लान के तहत 4G स्मार्टफोन यूजर को 8GB डेटा मिलेगा और 3G/2G स्मार्टफोन यूजर को 5GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ग्राहक को एक्वीजेशन ऑफर के तहत 1GB मुफ्त डेटा दे रही है. इसके अलावा अल्टीमेट 999 प्लान वाले ग्राहक नए 4G हैंडसेट में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें कंपनी के ओर से 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने अतिरिक्त 3GB डेटा दिया जाएगा. यानि की ग्राहक के पास हर महीने इस्तेमाल के लिए 12GB डेटा होगा.
 
 
अनलिमिटेड वॉयस कॉल
अल्टीमेट 999 और अल्टीमेट 499 प्लान के साथ आइडिया ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल भी मिलेगी और कोई रोमिंग चार्ज भी नहीं होगा. ग्राहकों को 3000 लोकल और एसटीडी एसएमएस मुफ्त मिलेंगे और आइडिया के मूवी-म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इसके अलावा 999 रुपये का प्लान लेने वाले ग्राहकों को रोमिंग में भी मुफ्त वॉयस कॉल मिलेगी.

Tags