Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के ‘रेड’ एडिशन की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें क्या है खास…

iPhone 7 और iPhone 7 प्लस के ‘रेड’ एडिशन की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें क्या है खास…

एप्पल ने पिछले दिनों लांच किये अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का 'रेड' कलर वेरिएंट लांच कर दिया है. खास बात यह है कि आज से आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के स्पेशल ‘रेड’एडिशन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी.

Apple, Apple iPhone, iPhone 7, iPhone 7 Plus, Limited Edition, iPhone 7 Plus RED, iPhone 7 RED, Tim Cook, Availability, iPhone 7 RED price,Tech news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2017 05:24:50 IST
नई दिल्ली: एप्पल ने पिछले दिनों लांच किये अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का ‘रेड’ कलर वेरिएंट लांच कर दिया है. खास बात यह है कि आज से आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के स्पेशल ‘रेड’एडिशन की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी. 
 
 
खबर के अनुसार आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के स्पेशल ‘रेड’ एडिशन की प्री-ऑर्डर आज रात साढ़े 8 बजे से बुकिंग शुरू होगी. ये लिमिटिड एडिशन है. इसी के साथ एपल आज से ये फोन भारत में उपलब्ध कराएगा. एप्पल के वेबसाइट से खरीदने पर इसकी कीमत 49,000 से 57,000 के करीब होगी.
 
 
ऐपल इंडिया के मुताबिक आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का ये स्पेशल एडिशन 128जीबी और 256 जीबी मॉडल में उपलब्ध होंगे. आईफोन 7 में 4.7 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रिजॉल्यूशन 1334 x 750 है. जिसमें 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दी गई है. वहीं आईफोन 7 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप 56 एमएम टेलीफोटो लेंस है. साथ ही दूसरा वाइड एंगल लेंस. 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है.
 
जानकारी के अनुसार एप्पल के इस लाल आईफोन की बिक्री से होने वाले फायदे का एक हिस्सा रेड संस्थान को दिया जाएगा, जो एड्स की रोकथाम और रिसर्च से जुड़ी हुई है.

Tags