Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आधार कार्ड से जोड़ लें अपना मोबाइल नंबर, वरना हो जाएगा बंद

आधार कार्ड से जोड़ लें अपना मोबाइल नंबर, वरना हो जाएगा बंद

आधार कार्ड को हर क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अब सरकार के नए निर्देश के तहत देश के सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे.

Aadhar Card, UIDAI, Mobile Number, Aadhar Number, Unique Identity card, Indian Government, Department of Telecom, Telecom Company
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 17:43:04 IST
नई दिल्ली: आधार कार्ड को हर क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. अब सरकार के नए निर्देश के तहत देश के सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे.
 
 
सरकार ने आधार कार्ड से सभी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों नंबरों को जोड़ने के लिए निर्देश जारी किए हैं. दूरसंचार विभाग ने सभी दूरसंचार कंपनियों को नोटिस जारी करके कहा है कि देश में मौजूद सभी मोबाइल नंबरों को KYC प्रोसेस के जरिए दोबारा से सत्यापन करवाया जाए. इसमें आधार कार्ड को भी जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि अगर किसी नंबर का सत्यापन नहीं होता है या फिर आधार नंबर से नहीं जोड़ा जाता है तो वह नंबर 6 फरवरी 2018 के बाद बंद हो जाएगा.
 
निर्देशों में ये बात भी कही गई है कि टेलिकॉम ऑपरेटर ही अपने ग्राहकों को दोबारा से सत्यापन की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही कहा गया है कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स को ऐसा तरीका निकालना होगा, जिससे दोबारा सत्यापन करवाने की प्रक्रिया के लिए लोगों को लाइनों में खड़ा ना होना पड़े. सभी कंपनियों को इन निर्देशों का पालन करने के साथ ही दोबारा से सत्यापन की प्रक्रिया 06 फरवरी 2018 से पहले पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
 
 
फर्जीवाड़े पर लगाम
इसका साफ मतलब ये है की अब आधार कार्ड मोबाइल नंबर के लिए भी अनिवार्य हो जाएगा. जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाई जा सकेगी. वहीं ग्राहकों को अब अपने मोबाइल नंबर को भी आधार से लिंक कराना होगा, वरना नंबर बंद हो जाएगा.
 
बता दें कि सरकार आधार कार्ड को सभी जरूरी सेवाओं के लिए अनिवार्य कर रही है. हाल ही में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया था.

Tags