Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Panasonic ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, जानें फीचस और कीमत

Panasonic ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन्स, जानें फीचस और कीमत

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हैंडसेट निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने अपने दो नए स्मार्टफोन Eluga Ray Max और Eluga Ray X को लॉन्च किया है.

Panasonic,Eluga Ray Max, Tech News, Smartphone, Panasonic Smartphone, Specifications, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2017 12:22:21 IST
नई दिल्ली : दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हैंडसेट निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने अपने दो नए स्मार्टफोन Eluga Ray Max और Eluga Ray X को लॉन्च किया है.
 
पहली बार इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में Arbo वर्चुअल असिस्टेंट फीचर को जोड़ा गया है. बता दें की कंपनी ने 32जीबी वाले Eluga Ray Max की कीमत 11,499 और 64जीबी वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपए तय की गई है. जहां तक बात करें Eluga Ray X की कीमत की तो इसकी कीमत 8,999 रुपए तय की गई है.    
 
 
यह दोनों ही स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट पर उपलब्ध होंगे, कंपनी के मुताबिक Arbo वर्चुअल असिस्टेंट मशीन लर्निंग का उपयोग कर यूजर्स को बेहतर एडवाइस देता है, उन्होंने बताया की Arbo अभी अपने शुरुआती दौर में है और आने वाले समय में इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे.
 
आइए डालें पैनासोनिक Eluga Ray Max के फीचर्स पर एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32 और 64 GB की इंटरनल मेमोरी के दो मॉडल पेश किए गए हैं जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 GBतक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का वाला रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को सपोर्ट करता है.
6) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. 
 
एक महीने तक बढ़ सकता है Jio प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर!
 
आइए डालें पैनासोनिक Eluga Ray X के फीचर्स पर एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी के दो मॉडल पेश किए गए हैं जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 64  GBतक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का वाला रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को सपोर्ट करता है.
6) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. 

Tags