Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • अब सिर्फ 200 रुपए में सालभर इंटरनेट दे सकती है डाटाविंड

अब सिर्फ 200 रुपए में सालभर इंटरनेट दे सकती है डाटाविंड

कनेडियन मोबाइल कंपनी डेटाविंड भारत में कारोबार विस्तार करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार कंपनी की टैलीकॉम सर्विस सेवा कारोबार पर 100 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रही है. साथ ही माना जा रहा है कि इंटरनेट उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कंपनी 200 रुपए में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा प्लान पेश कर सकती है.

Datawind, Internet Data, Data Plan, One Year, 200 Rupee, JIO, Airtel, Idea, Vodafane, Tech News
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2017 05:57:47 IST
नई दिल्ली : कनेडियन मोबाइल कंपनी डेटाविंड भारत में कारोबार विस्तार करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार कंपनी की टैलीकॉम सर्विस सेवा कारोबार पर 100 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बना रही है. साथ ही माना जा रहा है कि इंटरनेट उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए कंपनी 200 रुपए में साल भर के लिए इंटरनेट डाटा प्लान पेश कर सकती है.
 
डेटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली का कहना है कि हमें 1 महीने के भीतर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है. डेटाविंड कारोबार शुरू करने के लिए पहले छह महीने में 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी. कंपनी का ध्यान डेटा सेवाओं पर रहेगा.
 
तुली के अनुसार कंपनी की योजना ऐसे डेटा प्लान पेश करने की है, जो 20 रुपए महीना या उससे कम कीमत के होंगे. उन्होंने कहा कि जियो का 300 रुपए का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है, जो हर माह 1,000-1,500 रुपए खर्च कर सकते हैं. ऐसे लोगों की संख्या केवल 30 करोड़ है. बाकी की जनता मासिक आधार पर मात्र 90 रुपए खर्च करती है और उनके लिए यह सस्ता नहीं है.
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले डेटाविंड ने 3जी तकनीक पर आधारित ‘विद्याटैब-पंजाबी’ पेश किया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है.  

Tags