Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • माइक्रोमैक्स का डुअल 5 स्मार्टफोन लॉन्च, इसके कैमरे की टेक्नॉलजी के आगे सारे मोबाइल फेल

माइक्रोमैक्स का डुअल 5 स्मार्टफोन लॉन्च, इसके कैमरे की टेक्नॉलजी के आगे सारे मोबाइल फेल

मुंबई. माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन डुअल-5 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 24999 रुपए है. इस फोन को 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन को माइक्रोमैक्स की वेबसाइट और स्टोर से भी लिया जा सकता है लेकिन इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

Micromax dual 5, Android, SmartPhone, Mircomax New Mobile, New Smartphone, India
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2017 12:25:13 IST
मुंबई. माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन डुअल-5 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत 24999 रुपए है. इस फोन को 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के  जरिए खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन को माइक्रोमैक्स की वेबसाइट और स्टोर से भी लिया जा सकता है लेकिन इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
1- इसकी सबसे खास बात इसका रियर कैमरा है. इसमें 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे इस्तेमाल किए गए हैं. जिसमें आईएमएक्स 258 का सेंसर लगा हुआ है. जिसमें f/1.8 का अपर्चर, मोनोक्रोम लाइट, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए आरजीबी का इस्तेमाल किया गया था. इसके कैमरे में एक टेंम्परेचर सेंसर लगाया गया है जिससे दो इमेजों को एक साथ जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा इसकी कैमरे में और भी बहुत सी खास बातें हैं जो अभी तक किसी और कंपनी के मोबाइल में शायद ही पाई जाती हों.
2- इसके अलावा फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. जिसमें 1.12 माइक्रो पिक्सल का सोनी आईएमएक्स 258 सेंसर लगाया गया है. इसमें f/2.0 का अपर्चर लगाया गया है. इसमें गिफ इमेज भी बनाई जा सकती है.
3- इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले (1080×1920 pixels) एचडी क्वालिटी का है. इसका डिस्प्ले 5.5 इंत और 2.5 डी कर्व होगा. इसका एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0.1 से लैस किया गया है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है.
4- इसके सेमिकंडक्टर क्वालोकॉंम स्नैपड्रैगन 652 का एमएसएम 8976 और 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है.
5- स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
6- इस स्मार्टफोन में 128 जीबी की मेमोरी दी गई है. जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकता है.
7- फोन में 4 जी, वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, वी4.1, 3.5 एमएम ऑ़डियो जैक, यूएसबी टाइप-सी सेंसर बोर्ड की सुविधा दी गई है.
8- इस फोन की बैटरी 3200 mAh की है.
 

Tags