Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, 15 अप्रैल तक बढ़ी प्राइम मेंबरशिप लेने की डेडलाइन

जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, 15 अप्रैल तक बढ़ी प्राइम मेंबरशिप लेने की डेडलाइन

नई दिल्ली : जियो ने अपने यूजर्स को एक ओर बड़ा तोहफा देते हुए 15 दिनों के लिए मोहलत दे दी है, अबतक अगर आप प्राइम मेंबरशिप नहीं ले सकें हैं तो अब आपके पास 15 अप्रैल तक का समय और है.    मुकेश भाई अंबानी का ऐलान, अब 31 मार्च तक #Jio जी भर […]

Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL)‬, ‪Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group‬, ‪Mukesh Ambani‬‬, reliance jio plans, jio offer, free welcome offer, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2017 16:31:46 IST
नई दिल्ली : जियो ने अपने यूजर्स को एक ओर बड़ा तोहफा देते हुए 15 दिनों के लिए मोहलत दे दी है, अबतक अगर आप प्राइम मेंबरशिप नहीं ले सकें हैं तो अब आपके पास 15 अप्रैल तक का समय और है.
 
 
कंपनी की प्राइम मेंबरशिप का शानदार रिस्पॉन्स मिला है जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसी के साथ यूजर्स को स्कीम का लाभ लेने के लिए कंपनी की ओर से दिए गए निर्धारित टैरिफ प्लान को भी रिचार्ज करना होगा. 
 
यूजर्स को 3 महीने फ्री मिलेगा सबकुछ
 
कंपनी समर सरप्राइज ऑफर के तहत जो भी यूजर्स 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए (या इससे ज़्यादा का प्लान) का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विसेज दी जाएंगीं. 
 
 
कॉम्पिलमेंट्री सर्विसेज खत्म होने के बाद जुलाई से उन्हें रीचार्ज करवाना होगा. बता दें की कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के साथ अबतक 7.2 करोड़ ग्राहकों को जोड़ लिया है. इसी के साथ लाखों लोग अपने नंबर को बिना बदले जियो में अपने नंबर को बदलावा चुके हैं.
 

Tags