Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • गूगल ने भारत में लॉन्च किया YouTube Go, कमजोर इंटरनेट में भी देख सकेंगे वीडियो

गूगल ने भारत में लॉन्च किया YouTube Go, कमजोर इंटरनेट में भी देख सकेंगे वीडियो

नई दिल्ली: भारत में अब भी बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है. बहुत से लोग कमजोर इंटरनेट कनेक्शन के कारण वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और न ही देख पाते हैं. मगर अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने […]

google, india, launched, youtube, bata app, internet, connectivity, rural india, videos, playstore
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2017 12:03:52 IST
नई दिल्ली: भारत में अब भी बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या है. बहुत से लोग कमजोर इंटरनेट कनेक्शन के कारण वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाते हैं और न ही देख पाते हैं. मगर अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है. दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत के उपभोक्ताओँ को ध्यान में रखते हुए अपने नए एप YouTube Go को लॉंच करने का फैसला किया है. 
 
कंपनी ने कहा कि सर्च इंजन गूगल के YouTube Go एप का बीटा वर्जन अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा, जिसके जरिये उपभोक्ता कमजोर इंटरनेट में भी आसानी से वीडियोज़ डाउनलोड कर पाएंगे और शेयर भी कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि कंपनी ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इसे लॉन्च किया है. 
 
 
सूत्रों की मानें, तो गूगल के इस एप को भारत में तकनीक क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है. इससे उन सभी लोगों की समस्या का समाधान होगा, जो इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से जूझते हैं. अब उन्हें वीडियो देखने के लिए इंटरनेट की समस्या से जूझना नहीं होगा. 
 
बताया जा रहा है कि गूगल के इस नए एप में इंटरनेट के बिना भी वीडियो को शेयर किया जा सकेगा. साथ ही वीडियो को ऑफलाइन देखने की भी सुविधा होगी.
 
 
जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस एप की घोषणा काफी पहले ही कर दी थी, मगर यूट्यूब पर इसे अब उपलब्ध कराया गया है. इससे भारत में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. 
 
गौरतलब है कि इस एप को अभी सिर्फ भारत में ही लॉन्च किया गया है. अगर ये भारत में सफल होती है, तो फिर इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.  

Tags