Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Pad 3, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Pad 3, जानें कीमत और फीचर्स

आप भी अगर अपने पुराने स्मार्टफोन से परेशान आ चुके हैं तो आपके लिए शाओमी का हाल ही में लॉन्च हुआ टैबलेट MI पैड 3 एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Xiaomi, Mi Pad 3, Mi Pad 3 Price, Mi Pad 3 Features, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2017 16:48:15 IST

नई दिल्ली : आप भी अगर अपने पुराने स्मार्टफोन से परेशान आ चुके हैं तो आपके लिए शाओमी का हाल ही में लॉन्च हुआ टैबलेट MI पैड 3 एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 2015 में लॉन्च हुए MI पैड 2 का यह अपग्रेड वर्जन है.

 
MI पैड 3 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 7.9 इंच की फुल एचजी डिस्प्ले(2048*1536) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.1 GHz के मीडियाटेक MT 8176 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 13 मेगापिक्सल के दो रीयर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 6600mAh की बैटरी दी गई है. 
 
Vivo ने लॉन्च किया V5 प्लस का IPL Limited Edition
 
बता दें की कंपनी ने इसकी कीमत 1499 युआन(लगभग 14000 हजार रुपए) तय की है. इस फोन को कंपनी ने अपनी चीन की वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इस टैब को भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने क्या योजना बनाई है फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.
 

 

 
 

Vivo ने लॉन्च किया V5 प्लस का IPL Limited Edition

Tags