Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा LG G6 स्मार्टफोन,जानें क्या होंगे फीचर्स

24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा LG G6 स्मार्टफोन,जानें क्या होंगे फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी जल्द ही भारत में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, आप भी अगर नए फोन को खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए रूक जाएं.

LG G6, LG G6 Price, LG G6 Features, Lg G6 launch in india, tech news, Latest tech new, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2017 04:08:44 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी जल्द ही भारत में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, आप भी अगर नए फोन को खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए रूक जाएं.
 
कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. देश में यह स्मार्टफोन 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. बता दें की फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत पर से अभी पर्दा नहीं उठा है.
 
 
LG G6 के के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी जाएगी.
2) इस स्मार्टफोन में 3.35GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसे 32GB और 64GB के दो मॉडल्स में उतारा जाएगा, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3300mAhकी बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट सपोर्ट करता है.
 
 
आप इस फोन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री ऑर्डर कर सकते हैं. कथित तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है, लीक हुई कीमत के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 53 हजार से 54 हजार रुपए के बीच होने की संभावना है.  

आप इस फोन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री ऑर्डर कर सकते हैं. कथित तौर पर इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है, लीक हुई कीमत के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 53 हजार से 54 हजार रुपए के बीच होने की संभावना है.  

Tags