Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • iPhone लेने वालों के लिए बंपर ऑफर, यहां मिल रही 20 हजार तक छूट

iPhone लेने वालों के लिए बंपर ऑफर, यहां मिल रही 20 हजार तक छूट

iPhone लेने वालों लिए Flipkart ने ऐपल डेज सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल के तहत Apple के सलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है.

iPhone. iphone offer, Big discounts, Apple iPhone 7, flipkart,special offer, letest offer, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2017 15:06:23 IST
नई दिल्ली: iPhone लेने वालों लिए Flipkart ने ऐपल डेज सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल के तहत Apple के सलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. यह सेल 24 से 26 अप्रैल तक चलेगी. इस ऑफर के तहत कुछ आईफोन पर 20 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है.
 
इससे ग्राहको को सबसे ज्यादा फायदा  iPhone 7 पर होने वाला है. इस फोन पर फ्लैट 20 हजार रुपए की छूट मिल रही है. जबकि  iPhone 6 S पर 8 हजार रुपए और  iPhone SE पर 6 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि iPhone 5s पर 2500 रुपए की छूट मिल रही है.
 
इसके साथ ही Apple स्मार्ट वाच पर अधिकतम 35 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. साथ में Apple MacBook के साथ-साथ Apple Ipods पर भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.  यह ऑफर केवल तीन दिन चलेगा, जो 24 से शुरू होगा और 26 चक चलेगा.
 
 
इस तरह के आईफोन लेने वालों के लिए फ्लिपकार्ट बेहतर ऑफर दे रहा है. आईफोन पर इतनी बड़ी छूट पहली बार देखने को मिली है. इस छूट के पीछे आईफोन 7 का बड़ा हाथ है. इसलिए इस फोन पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है. जिससे की इसकी लोकप्रीयत बढ़े और साथ में आईफोन यूजर भी.

Tags