Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट पर एप्पल डेज सेल शुरू, आईफोन-7 पर मिलेगा 20 हजार का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर एप्पल डेज सेल शुरू, आईफोन-7 पर मिलेगा 20 हजार का डिस्काउंट

एप्पल उत्पादन खरीदने के लिए अगर आप कोई ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो ये इंतजार आपके लिए खत्म हो गया है और ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन आपके लिए वो खास मौका लेकर आई है.

Flipkart, Apple Days Sale, i Phone 7, MacBook, Apple, Apple device, Discount
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2017 16:41:34 IST
नई दिल्ली: एप्पल उत्पादन खरीदने के लिए अगर आप कोई  ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो ये इंतजार आपके लिए खत्म हो गया है और ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन आपके लिए वो खास मौका लेकर आई है.
अमेजॉन पर तीन दिनों की सेल चल रही है जो आज से शुरू हो गई है और अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. इसमें आईफोन के अलावा मैकबुक प्रो, एप्पल घड़ी के अलावा एप्पल के और उत्पादन भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. सबसे बेस्ट डील 256 जीबी वाले आईफोन 7 पर है जिसमें फ्लैट 20 हजार रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
 
256 जीबी वाला आईफोन-7 सिल्वर, ब्लैक, जेट ब्लैक, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध है और इसे बुधवार तक 59999 हजार में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एक्सिस बैंक बुज्ज क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 5 फीसदी और कैशबैक मिल सकता है. 

Tags