Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • मुंबई: छात्रों ने बनाई एक ऐसी रेसिंग कार, जो सीढ़ियों पर भी चलती है

मुंबई: छात्रों ने बनाई एक ऐसी रेसिंग कार, जो सीढ़ियों पर भी चलती है

मुंबई में KJ सोमैया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसी रेसिंग कार बनाई है, जो आजकल चर्चा का विषय बन गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेसिंग कार की खास बात यह है कि यह उबड़-खाबड़, पथरीली जगहों पर भी फर्राटे से दौड़ लगाती है. ये एक ऐसी कार है, जो सीढ़ियों पर भी चलती है.

racing car, college students, runs on stairs, technology, teachers, farmers, mumbai, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2017 13:05:53 IST

नई दिल्ली: मुंबई में KJ सोमैया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसी रेसिंग कार बनाई है, जो आजकल चर्चा का विषय बन गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेसिंग कार की खास बात यह है कि यह उबड़-खाबड़, पथरीली जगहों पर भी फर्राटे से दौड़ लगाती है. ये एक ऐसी कार है, जो सीढ़ियों पर भी चलती है. 

बताया जा रहा है कि इस कार को किसानों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया. कॉलेज के छात्रों का कहना है कि हर किसान आज के समय में महंगी ट्रेक्टर नही खरीद सकते. ऐसे में यह रेसिंग कार भी ट्रेक्टर का एक विकल्प हो सकता है. आश्चर्य की बात ये है कि यह कार लगभग डेढ़ हजार किलो वजन को भी खींच सकता है.
 
हेड ऑफ मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सिद्दप्पा भुसनूर ने कहा कि छात्रों की सफलता के पीछे कॉलेज का भी पूरा सहयोग होता है. कॉलेज इन छात्रों के लिए बाकायदा वर्कशॉप भी मुहैया करवाया है.
 
आपको बता दें कि यह कार दूसरी सभी कारों से अलग है. वजन सिर्फ 150 किलो है. कार की बॉडी में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है और यह लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
 
इस कार को बनाने में लगभग 6 महीने का समय लगा है और इसे बनाने में लगभग साढ़े 3 लाख रुपये का खर्च आया है. छात्रों ने सोचा था कि कम वजन की मजबूत कार बनाई जाए और उसी सपने को साकार करने के लिए छात्रों ने मेहनत की और परिणाम सामने है.

Tags