Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Vodafone ने पेश किया नया ऑफर, यूजर्स को हर महीने फ्री मिलेगा 9GB डेटा

Vodafone ने पेश किया नया ऑफर, यूजर्स को हर महीने फ्री मिलेगा 9GB डेटा

रिलायंस जियो के धमाकेदार प्लान के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ गई है, हाल ही में वोडाफोन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया स्पेशल ऑफर पेश किया है.

Reliance Jio, Vodafone, Price War, Vodafone users, Roaming Pack, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2017 03:59:50 IST
नई दिल्ली : रिलायंस जियो के धमाकेदार प्लान के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ गई है, हाल ही में वोडाफोन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया स्पेशल ऑफर पेश किया है.
 
इस नए ऑफर के अंर्तगत यूजर्स को हर महीने 9जीबी डेटा फ्री दे रही है. कंपनी का ये ऑफर तीन माह तक जारी रहेगा, इसका मतलब यूजर्स को 3 माह में कुल 27जीबी फ्री डेटा दे रही है.
 
बता दें की इसके लिए पोस्टपेड यूजर्स से अलग से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, 9 जीबी डेटा यूजर्स के रेग्युलर प्लान में मिलने वाले प्लान से अलग होगा. रेड प्लान यूजर्स जिन्होंने 499,699,999,1299,1699,1999 और 2999 रुपए वाला प्लान ले रखा है उन्हें 4जी की स्पीड से 9जी फ्री डेटा मिलेगा. 
 
इसी के साथ कंपनी ने फ्री इंटरनैशनल रोमिंग पैक भी लॉन्च किया है, इसके तहत 5000, 3500 और 2500 रुपये में आई-रोम फ्री पैक पेश किया गया है. यह ऑफर सिर्फ यूएस, यूएई और सिंगापुर जाने वाले ग्राहकों के लिए है. 2,500 रुपए वाला पैक 7 दिन, 3,500 रुपए वाला पैक 10 दिन जबकि 5,000 रुपए वाला पैक 30 दिन की वैधता के साथ पेश किया गया है.

Tags