Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जी हां, अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो की सच्चाई बताएगी ये वेबसाइट

जी हां, अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो की सच्चाई बताएगी ये वेबसाइट

इन दिनों सोशल मीडिया के उपयोग के साथ- साथ बड़ी मात्रा में दुरुपयोग भी हो रहा है. सबसे बड़ी समस्या होती है सोशल मीडिया कंटेंट्स को सत्यापित करने क. मगर अब आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि सोशल मीडिया पर कौन सा कंटेंट सही है और कौन गलत. क्योंकि मुंबई में एक शख्स ने ऐसी वेबसाइट बनाई है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों और कंटेंट की सही जानकारी पाई जा सकती है.

website, tell the truth, viral video, images, content, social media, viral news, mumbai, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2017 13:35:56 IST

मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया के उपयोग के साथ- साथ बड़ी मात्रा में दुरुपयोग भी हो रहा है. सबसे बड़ी समस्या होती है सोशल मीडिया कंटेंट्स को सत्यापित करने क. मगर अब आपको इसकी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है कि सोशल मीडिया पर कौन सा कंटेंट सही है और कौन गलत. क्योंकि मुंबई में एक शख्स ने ऐसी वेबसाइट बनाई है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों और कंटेंट की सही जानकारी पाई जा सकती है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर गलत खबरें और वीडियोज बहुत तेजी से वायरल होती हैं और लोग उसकी सच्चाई जाने बिना धड़ल्ले से शेयर भी करते हैं. यही वजह है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल हुई कि योग गुरु बाबा रामदे हमारे बीच नहीं रहें. इसके अलावा शक्ति कपूर के भी मौत की खबरें आई थीं. 
 
इनता ही नहीं, सोशल मीडिया पर कभी धार्मिक भावना भड़काने, तो कभी अफवाह फैलाने से लेकर व्यक्तिगत बदनामी करने तक में इसका दुरुपयोग हो रहा है. हद तो तब हो जाती है, जब लोग अपनी गलत खबरों को सही साबित करने के लिए संबंधित फ़ोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया के इन्हीं दुरुपयोग के विरोध में मुंबई के पंकज जैन ने मुहिम छेड़ी है.
 
इन्हीं अफवाहों को रोकने के लिए मुंबई के टेक्नोक्रैट पंकज जैन ने एक ऐसी वेबसाइट डेवलप की है, जो आसानी से पता लगा देगी कि कौन सी खबर सही है और कौन सी नहीं. पंकज का दावा है कि उनकी वेबसाइट www.smhoaxslayer.com से वायरल खबरों की सही जानकारी मिल सकेगी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस वेबसाइट के जरिये अब तक करीब 1400 वायरल मैसेजेज और खबरों की जानकारी हासिल की गई है. 
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर कब और कौन से मैसेज से अफवाह फैल जाए ये कोई नहीं जानता. इस लिहाज से अगर इस वेबसाइट का दावा सही साबित होता है, तो सोशल मीडिया पर सही कंटेंट ढूंढने और अफवाहों को रोकने में बड़ी सहायता मिलेगी. 

Tags