Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 32 GB रैम से लैस है Acer का ये लैपटॉप, ये हैं इसके बेहतरीन फीचर्स

32 GB रैम से लैस है Acer का ये लैपटॉप, ये हैं इसके बेहतरीन फीचर्स

हैंडसेट और लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, ये कंपनी का पहला अल्ट्राथिन गेमिंग लैपटॉप है.

Acer Predator Triton 700, Acer Triton 700 Price, Acer Predator Triton Features,Acer Predator,Gaming Laptops, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2017 04:57:11 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट और लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, ये कंपनी का पहला अल्ट्राथिन गेमिंग लैपटॉप है.
 
गेमिंग लैपटॉप प्रीडेटर ट्रीटॉन 700 को 7th Generation इंटल कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. खबरों के मुताबिक, इस लैपटॉप की बिक्री अगस्त माह से शुरू हो सकती है, कंपनी ने इस कीमत 3399 यूरो (लगभग 2,37,100 रुपए) तय की है.   
 
Acer Predator Triton 700 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
इस लैपटॉप में 15.6 इंच की 1080 डिस्पले के साथ गोरिला ग्लास का पैनल दिया गया है. गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस लैपटॉप में NVIDIA GTX 10 सीरीज के ग्राफिक कार्ड दिया गया है. इसकी खासियत इसमें दी गई एलईडी की (KEYS) है.
 
इसमें दो PCIe SSDx और 32GB DDR4 की रैम मौजूद है. ये लैपटॉप मौजूदा गेमिंग लैपटॉप से काफी पतला है. बता दें की ऐसा माना जा रहा है की ये लैपटॉप रेजर ब्लेड को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Tags