Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जल्द ही Apple खोलेगी भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर

जल्द ही Apple खोलेगी भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर

नई दिल्ली : भारत में ऑफलाइन स्टोर से पहले हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल अपना पहला ऑनलाइन स्टोर खोलेगी. कंपनी ने प्लानिंग की है वह इस साल के अंत तक भारत में ऑनलाइन स्टोर को खोलेगी.   ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत में कंपनी भारत में निर्माण किए गए आईफोन SE की बिक्री को शुरू करेगी. जैसे […]

Apple, online store, debut in india, apple iphone, iPhoneSE, Apple Stores, FDI, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2017 09:45:17 IST
नई दिल्ली : भारत में ऑफलाइन स्टोर से पहले हैंडसेट निर्माता कंपनी एप्पल अपना पहला ऑनलाइन स्टोर खोलेगी. कंपनी ने प्लानिंग की है वह इस साल के अंत तक भारत में ऑनलाइन स्टोर को खोलेगी.
 
ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत में कंपनी भारत में निर्माण किए गए आईफोन SE की बिक्री को शुरू करेगी. जैसे ही कंपनी दूसरे मॉडल्स की लोकल प्रोडक्शन को शुरू करेगी तो इसके बाद ऑनलाइन स्टोर को बढ़ाया जाएगा.
 
दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए कंपनी को एफडीआई ने मंजूरी लेने के लिए जरूरत नहीं है. सरकार ने इस बात की अनुमति दे रखी है कि जिन भी मॉडल्स का उत्पादन स्थानीय स्तर पर किया जाता है, कंपनी उसकी बिक्री सीधे ऑनलाइन कर सकती है. जून 2017 तक कंपनी बेंगलुरु में आईफोन की असेंबलिंग शुरू करने की प्लैनिंग कर रही है.
 
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी दिवाली तक भारत में अपने पहले ऑनलाइन स्टोर को शुरू कर सकती है. बता दें की भारत में 50 से 55 फीसदी तक आईफोन की बिक्री ऑनलाइन सेल्स के जरिए होती है.

Tags