Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस Jio ने एयरटेल के अनलिमिटेड प्लान उठाए पर सवाल, TRAI से की शिकायत

रिलायंस Jio ने एयरटेल के अनलिमिटेड प्लान उठाए पर सवाल, TRAI से की शिकायत

टेलीकॉम सेक्टर में गलाकाट स्पर्धा को लेकर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच एक नये विवाद ने जन्म ले लिया है. दरअसल रिलायंस जिओ ने दूरसंचार नियामक ट्राई को लैटर लिखकर भारती एयरटेल पर गुमराह करने वाले ऑफर पेश करने और दर निर्धारण संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. वहीं सुनील भारती मित्तल की अगुआई वाली कंपनी ने कहा है कि वह सभी नियमों का पालन कर रही है.

Reliance jio, TRAI, Bharti Airtel, Airtel 4G, Reliance jio tariff plans, Misleading Ads, TDSAT, Tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 06:36:50 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में गलाकाट स्पर्धा को लेकर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच एक नये विवाद ने जन्म ले लिया है. दरअसल रिलायंस जिओ ने दूरसंचार नियामक ट्राई को लैटर लिखकर भारती एयरटेल पर गुमराह करने वाले ऑफर पेश करने और दर निर्धारण संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. वहीं सुनील भारती मित्तल की अगुआई वाली कंपनी ने कहा है कि वह सभी नियमों का पालन कर रही है.
 
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने दूरसंचार नियामक ट्राई से एयरटेल पर उच्चतम पेनाल्टी लगाने की मांग की है। उसका आरोप है कि एयरटेल 293 रुपये और 449 रुपये के दो प्लानों की भ्रामक तरीके से मार्केटिंग कर रही है. इन ऑफरों के एयरटेल के विज्ञापन संभावित उपभोक्ताओं को लुभाने का प्रयास करते हैं.
 
रिलायंस जियो ने 5 पेज के शिकायती पत्र में TRAI को बताया है कि भारती एयरटेल ने किस तरह अपने हाल ही में लॉन्च स्पेशल टैरिफ वाउचर्स से ग्राहकों को ‘गुमराह’ किया है. जिओ ने इसे TRAI के आदेशों का खुलेआम ‘उल्लंघन’ बताया है.  
 
बता दें कि 4 जनवरी को भारती एयरटेल ने ऐलान किया था कि एयरटेल 4जी में स्विच होने वाले ग्राहकों को वह 9,000 रुपए में 12 महीने के लिए मुफ्त डेटा उपलब्ध कराएगी.
कंपनी ने कहा था कि प्रीपेड ग्राहक मौजूदा पैक के साथ 345 रुपए के स्पेशल टैरिफ वाउचर को एड-ऑन करके इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
 
वहीं इस मामले में भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि इससे भी बड़ी विडंबना की बात यह है कि जियो खुद कई महीनों तक मुफ्त सेवाओं की पेशकश करती रही लेकिन अब अन्य ऑपरेटरों पर अंगुली उठा रही है, जो केवल अपने ग्राहकों को साधारण छूट दे रहे हैं ताकि वे उन्हें बनाए रखे सकें.

Tags