Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Microsoft ने लॉन्च किया नया सरफेस लैपटॉप, 14.5 घंटे बैटरी बैकअप का दावा

Microsoft ने लॉन्च किया नया सरफेस लैपटॉप, 14.5 घंटे बैटरी बैकअप का दावा

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए डिवाइस का नाम सरफेस लैपटॉप रखा है.

Microsoft, New Surface Laptop, Laptop, Hardware, Software, New Microsoft Laptop, windows 10, windows 10 pro, tech news, letest microsoft Laptop, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 17:55:50 IST
नई दिल्ली: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी  माइक्रोसॉफ्ट ने आज अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए डिवाइस का नाम सरफेस लैपटॉप रखा है.
 
न्यूयार्क सिटी में रखे गए एक इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस के चीफ पैनोस पैनी ने इसके लॉन्चिंग पर कहा कि कंपनी ने 13.5 इंच का लैपटॉप लॉन्च किया है जो विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. न्यूयार्क में लॉन्च हुए इस लैपटॉप की कीमत 999 डॉलर रखी गई है. जिसमें यूजर को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलेगा.
 
Inkhabar
 
पैनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के इस लैपटॉप को बनाने में उन बच्चों का ख्याल रखा जो अभी 10वीं कक्षा पास किए हैं. इस डिवाइस से छात्रों को बहुत फायदा मिलेगा. क्योंकि इस लैपटॉप के की-बोर्ड में फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. इस की -बोर्ड को यूज करने में स्टूडेंट को भी आसानी होगी. कंपनी ने इस लैपटॉप के बैटरी  की लाइफ 14.5 घंटे बताया है. 
 
कंपनी ने कहा कि इस खासतौर के लैपटॉप में 1.5 mm साइज की Kye लगी हैं. यह कंपनी का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट है क्योंकि इसमें बाकियों की अपेक्षा वो बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस लैपटॉप में विंडो 10S भी अपग्रेड कर सकते हैं. अन्यथा विंडो 10 pro का भी लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल ये लैपटॉप चार कलर में उपलब्ध है जिसमें प्लैटिनम, कोबाल्ट ब्लू, ग्रेफाइड डोल्ड कलर शामिल है. इस लैपटॉप का वजन भी तीन पाउंड के भीतर ही है.
 
लीक हो चुकी थी डिवाइस
माइक्रोसॉफ्ट के इस डिवाइस की जानकारी सोमवार को लीक हो गई थी. जिसके बाद कंपनी ने मंगलवार को इसे लॉन्च करने का फैसला किया. कंपनी की ओर से ये दावा किया गया है कि इस लैपटॉप को बनाने से पहले यूजर का पूरा ध्यान रखा गया है. खासकर इसकी मोटाई और चौड़ाई के साथ-साथ की बोर्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर को  कोई परेशानी न हो.

Tags