Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • बेहतरीन ऑफर, सैमसंग के इस टीवी को खरीदने पर फ्री मिलेगा S8 प्लस

बेहतरीन ऑफर, सैमसंग के इस टीवी को खरीदने पर फ्री मिलेगा S8 प्लस

हैंडसेट और टीवी निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप QLED टीवी की नई रेंज लॉन्च की है, ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है.

Samsung, QLED, QLED TV, Samsung QLED TV, Samsung Galaxy S8+, Galaxy S8 Plus, Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2017 04:38:26 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट और टीवी निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप QLED टीवी की नई रेंज लॉन्च की है, ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने एक बेहतरीन ऑफर पेश किया है.
 
कंपनी ने इस सीरिज को बेहतरीन ब्राइटनेस लेवल नव शानदार विजुअल अनुभव का खजाना बताया है. इस टीवी के साथ कंपनी ने बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है जो आपको टीवी खरीदने पर मजबूर कर सकता है. 
 
क्या है ऑफर
 
आप भी अगर इस टीवी के लिए प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको इस ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस 8+ फ्री दिया जाएगा. पहली बार इस टीवी में 100% कलर वॉल्युम दिया गया है. इसी के साथ इनमें UHD टेक्नॉलजी है, जो पिकसल्स को किसी भी एचडी टीवी से 4 गुना बढ़ा देती है. 
 
टीवी देखने वाले लोगों की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी नई टेक्नोलॉजी देकर एक बार फिर खोए हुए ग्राहकों को वापस लाने में जुट गई हैं. नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले टीवी में मोबाइल कॉन्टेंट देखने का भी चलन बढ़ा है. सैमसंग ने क्यूएलईडी टीवीज को 3 सीरीज में लॉन्च किया है – Q7-75 & 88 इंच, Q8 65 इंच और Q9 55 इंच. 
 
बता दें कि अगर आप भी इस बेहतरीन ऑफर का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 21 मई  तक ऑर्डर बुकिंग करवानी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप www.samsung.com/in/microsite/qledtv/ पर जाएं.
 

Tags