Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 11 मई को खुलेगा भारत में Xiaomi का पहला ऑफलाइन स्टोर, जानें क्या होगा खास

11 मई को खुलेगा भारत में Xiaomi का पहला ऑफलाइन स्टोर, जानें क्या होगा खास

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर को शुरुआत करने की तैयार कर रही है. यूजर्स तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए कंपनी इस कदम को उठाने जा रही है.

Xiaomi, Xiaomi offline stores, MI offline store, Xiaomi Redmi Note 4, Xiaomi offline sale, Xiaomi redmi note 3, Latest news, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2017 04:50:42 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर को शुरुआत करने की तैयार कर रही है. यूजर्स तक अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए कंपनी इस कदम को उठाने जा रही है.
 
इसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. बंगलुरु में होने जा रहे हैं इस आयोजन में Mi Home की शुरुआत के मौके पर कंपनी के ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन भी मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्टोर में कंपनी के ऐक्सेसरीज बेचे जाएंगे. कंपनी इस महीने तीन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है जिनमें से एक है Mi Home, फिलहाल बाकी दो प्रोडक्ट्स के बारे मं कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. ये देखने वाली बात होगी कि कंपनी 11 मई को और कौन से दो प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है.
 
कंपनी भारत में अपने कई ऐक्सेसरीज को बेचती है जिससे यूजर्स का काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिलता है. गौरतलब है कि अभी तक यूजर्स इसे सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद पाते थे लेकिन कुछ यूजर्स इसे खरीदने में नाकाम रहते हैं. कंपनी फिलहाल चार देशों- चीन, सिंगापुर, हांग कांग और ताइवान में Mi Store के जरिए ऐक्सेसरीज की बिक्री करती है.
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के बाद शाओमी भारत की दूसरी नंबर की स्मार्टफोन कंपनी बन गई है. Mi Home की शुरुआत बंगलुरु से होगी लेकिन आने वाले समय में इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा.
 
बता दें कि इस ऑफलाइन स्टोर की खास बात ये होगी कि इस स्टोर से यूजर्स पावर बैंक, प्यूरिफायर, फिटनेस बैंड और हेडफोन जैसे प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे, फिलहाल अभी तक ये बात साफ नहीं है कि कंपनी इस स्टोर में अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री करेगी या नहीं.
 

Tags