Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • स्नैपडील की ‘धमाका सेल’ जारी, मिल रहा है 70 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट

स्नैपडील की ‘धमाका सेल’ जारी, मिल रहा है 70 फीसदी तक का बंपर डिस्काउंट

इन दिनों ई-कॉमर्स कंपनियां यूजर्स को लुभाने में जुटी हुई है, अमेजन के बाद अब स्नैपडील भी ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की भरमार लेकर आई है. स्नैपडील की अनबॉक्स धमाका सेल में ग्राहकों को भारी छूट के साथ कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Unbox Dhamaka Sale,SnapDeal,Flipkart, Amazon,Online Shopping Sale, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2017 04:24:37 IST
नई दिल्ली : इन दिनों ई-कॉमर्स कंपनियां यूजर्स को लुभाने में जुटी हुई है, अमेजन के बाद अब स्नैपडील भी ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की भरमार लेकर आई है. स्नैपडील की अनबॉक्स धमाका सेल में ग्राहकों को भारी छूट के साथ कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. कंपनी ने दो दिन 11 और 12 मई को सेल को लेकर घोषणा की थी.
 
दो दिन की इस सेल में घरेलू, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी की छूट मिल रही है, ये सेल ऐसे समय में लगाई गई है जब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि फ्लिपकार्ट स्नैपडील को खरीद सकती है. 
 
सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ सप्ताहों में स्नैपडील द्वारा फ्लिपकार्ट से एक पक्के शर्तों के करार पर दस्तखत किए जा सकते हैं. पिछले कुछ महीनों से अमेजन, स्नैपडी, और फ्लिपकार्ट ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रयास कर रही हैं. गौरतलब है कि स्नैपडील के साथ शुरू हुई अमेजन की ग्रेट इंडिया सेल 14 मई तक चलेगी.
 
बता दें कि अमेजन के बाद फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल 14 से शुरू होगी जो 18 मई तक चलेगी. कंपनी को इस बात की उम्मीद है कि सेल के समय उनके प्लाटफॉर्म पर लेनदेन में पांच गुना की वृद्धि होगी.
 
 

Tags