Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट की Big 10 सेल हुई शुरू , IPhone 7 पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की Big 10 सेल हुई शुरू , IPhone 7 पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

अमेजन और स्नैपडील के बाद आज से फ्लिपकार्ट की सेल भी शुरू हो गई है, इस सेल के दौरान ग्राहकों को टीवी से लेकर स्मार्टफोन्स, एसी, कैमरे और अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे.

Amazon, Snapdeal, Flipkart, Flipkart Sale, Big 10 Sale, Smartphones, TV,AC, Sale, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2017 08:11:53 IST
नई दिल्ली : अमेजन और स्नैपडील के बाद आज से फ्लिपकार्ट की सेल भी शुरू हो गई है, इस सेल के दौरान ग्राहकों को टीवी से लेकर स्मार्टफोन्स, एसी, कैमरे और अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिलेंगे.
 
सेल खत्म होने तक कंपनी हर रोज ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर्स लेकर आएगी. किस प्रोडक्ट पर क्या डिस्काउंट मिलेगा इस बात की जानकारी तो सेल के दौरैान ही इस बात का खुलासा होगा, लेकिन कंपनी ने कुछ ऑफर्स के बारे में जानकारी मुहैया करवा दी है.
 
अगर आप भी नया स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो कल यानी की 15 मई आपके लिए एक खास दिन रहेगा, कंपनी ने बताया था कि इस दिन आईफोन 7 को सबसे कम कीमत पर सेल में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. Xiaomi Redmi Note 4 पर भी कंपनी डिस्काउंट देगी और इसकी कीमत का भी खुलासा कल ही होगा.
 
इन स्मार्टफोन्स पर भी है डिस्काउंट
 
लेनोवो के5 नोट को 13,499 की जगह 11,499, गूगल पिक्सल को 57,000 की जगह 34,999 रुपए में मिलेगा. Moto G5 Plus (4GB) को 16,999 रुपए की जगह 14,999 रुपए में और Samsung On5 को 8,990 रुपए की जगह 6,490 रुपए में बेचा जाएगा.
 

Tags