Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Samsung के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Samsung के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

अमेजन, स्नैपडील के बाद इन दिनों ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर सेल का आज आखिरी दिन है, कई प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को अमेजिंग डील्स मिल रही है. अगर आप अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है.

Samsung Galaxy J5, Flipkart, Flipkart Big 10 Sale, Flipkart Sale, Galaxy Smartphone, Tech News, Samsung,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2017 05:49:44 IST
नई दिल्ली : अमेजन, स्नैपडील के बाद इन दिनों ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर सेल का आज आखिरी दिन है, कई प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को अमेजिंग डील्स मिल रही है. अगर आप अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. 
 
हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी जे 5(2016) पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की असल कीमत 13,290 रुपए है, इस फोन पर 3,300 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 9,990 रुपए में खरीदा जा सकता है.
 
सैमसंग गैलेक्सी जे 5(2016) के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB की रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.  
 
फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इस फोन पर 9000 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर को रीडीम कर लेते हैं तो आप इस फोन को महज 990 रुपए में खरीद सकेंगे. अगर अभी आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस फोन को 485 रुपए की 21व ईएमआई देकर भी खरीद सकते हैं. 

Tags