Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • शुरू हुई ‘मेड इन इंडिया’ IPhone की बिक्री, कीमत सिर्फ…

शुरू हुई ‘मेड इन इंडिया’ IPhone की बिक्री, कीमत सिर्फ…

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि एप्पल ने भारत में आईफोन की मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू कर दी है, अगर आप भी मेड इन इंडिया आईफोन खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये ये मौका आपके लिए खास हो सकता है.

Apple, IPhone SE, Made in India IPhones, IPhone SE Price, Apple India Plant, Assembly Plant, Bengaluru, Apple India Sales, Apple IPhones, Make in India, Technology, Tech News in Hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2017 04:04:09 IST
नई दिल्ली : ये बात तो हम सभी जानते हैं कि एप्पल ने भारत में आईफोन की मैन्‍युफैक्‍चरिंग शुरू कर दी है, अगर आप भी मेड इन इंडिया आईफोन खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये ये मौका आपके लिए खास हो सकता है.
 
एप्पल ने आईफोन की बिक्री शुरू कर दी है, कंपनी ने फिलहाल ट्रायल रन पर इसकी बिक्री शुरू कर दी है. आईफोन एसई की लिमिटेड यूनिट्स की बिक्री चुनिंदा स्टोर्स पर शुरू कर दी गई है. इस फोन को भारत में असेंबल किया गया है. इस फोन की अभी कुछ ही यूनिट्स को तैयार किया गया है, इस मामले में फिलहाल कंपनी की और से कोई जानकारी नहीं मिली है. 
 
रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन एसई में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक कि बेंगलुरु में आईफोन एसई की मैन्‍युफैक्‍चरिंग अप्रैल से शुरू हो गई थी, ये यूनिट एप्‍पल की मैन्‍युफैक्‍चरिंग पार्टनर विस्‍ट्रोन कॉर्प ने एसेंबल की हैं. बता दें कि देश के कुछ चुनिंदा स्‍टोर्स पर यह 2 मई से ही मिलना शुरू हो गया है, इसकी फोन की कीमत 27,200 रुपए बताई जा रही है. 

 

Tags