Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने ऑफलाइन स्टोर से 12 घंटे में बेच डाले 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट, रिकॉर्ड का दावा

Xiaomi ने ऑफलाइन स्टोर से 12 घंटे में बेच डाले 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट, रिकॉर्ड का दावा

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने 12 घंटे में ही 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट बेच डाले. शाओमी ने 20 मई को बैंगलुरु में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर Mi Home भारत में खोला है.

Bengaluru, Xiaomi, Chinese smartphone vendor,5 crore,sales revenue, Redmi 4,Redmi 4A,Redmi Note 4, Mi, news smartphon, tech news, business news, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2017 14:55:05 IST
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने 12 घंटे में ही 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट बेच डाले. शाओमी ने 20 मई को बैंगलुरु में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर Mi Home भारत में खोला है. कपंनी का दावा है कि उसने स्टोर खुलने के महज 12 घंटे के भीतर 5 करोड़ रुपए की ऑफलाइन रिटेल मार्केट में कमाई करने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
 
कंपनी ने कहा कि स्टोर खुलते ही करीब 10 हजार फैन स्टोर पर आकर स्मार्टफोन के साथ-साथ अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की है. शाओमी के उपाध्यक्ष और इंडिया यूनिट के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैने बताया कि भारत में हमारे पहले स्टोर की शुरुआत का दिन अच्छा रहा.
 
 
सुबह 8 बजे से प्रशंसक स्टोर पर जुटने लगे थे. बता दें कि शाओमी भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आगे चलकर 100 ऑफलाइन स्टोर खोलने की तैयारी में है. अभी तक Redmi 4 केवल Mi Home में ही मिल रहा है, लेकिन 23 मई से यह कंपनी की वेबसाइट के साथ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइस से खरीदा जा सकेगा.
 
ये स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिके
डायरेक्टर मनु जैन से बताया कि ये रेवेन्यू खासकर Redmi Note 4, Redmi 4 और Redmi 4A की बिक्री से प्राप्त हुआ है. जिसमें Mi VR Play, एयर प्यूरिफायर 2, ऑडियो एक्सेसरीज, राउटर और फिटनेस बैंड शामिल हैं.

Tags