Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 8 मिनट में इस कंपनी ने बेच दिए 2.5 लाख स्मार्टफोन

8 मिनट में इस कंपनी ने बेच दिए 2.5 लाख स्मार्टफोन

चीन स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने आज अपना Redmi 4 मोबाइल फोन लॉच कर दिया है. आज दोपहर 12 बजे शाओमी के रेडमी 4 स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री हुई

Redmi 4,Redmi 4 sale,xiaomi redmi 4A,redmi 4A sale,redmi 4A sale date, xiaomi redmi 4A price, Redmi 4A sale, Redmi 4 sale in India, Redmi 4 sale on amazon, redmi 4 price, redmi 4 price in india,tech news, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2017 12:07:36 IST
नई दिल्ली: चीन स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने आज अपना Redmi 4 मोबाइल फोन लॉच कर दिया है. आज दोपहर 12 बजे शाओमी के रेडमी 4 स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री हुई. सेल के बाद कंपनी ने दावा किया है कि ऑनलाइन सेल में 8 मिनट में ही कंपनी ने Redmi 4 के 2.5 यूनिट बेच दिए गए.
 
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन के मुताबिक सिर्फ 8 मिनट के अंदर ही रेडमी 4 के 2.5 युनिट्स बिक गए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल 23 जनवरी को भी पहले दिन की सेल में Redmi Note 4 के भी 2.5 लाख युनिट्स बिके थे.
 
इन युनिट्स को अमेजॉन इंडिया और शाओमी कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर बेचा गया है. कंपनी ने कहा कि आज के सेल में 2.5 युनिट्स रखे गए थे जो सभी के सभी बिक गए हैं. अब इसकी अगली बिक्री 30 मई को होगी.
 
5 इंच डिसप्ले से यूजर हुए आकर्षित
कंपनी ने कहा कि फोन की डिमांड की वजह उसकी डिसप्ले बताई जा रही है. रेडमी 4 की डिसप्ले साइज 5 इंच है जो यूजरों को काफी पंसद आ रहा है. इस फोन में डिसप्ले के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दी गई है. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है, साथ में 4100mAH की दमदार बैटरी दी गई है.

Tags