Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 4 कैमरों से लैस है Gionee का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कमाल हैं इसके फीचर्स

4 कैमरों से लैस है Gionee का ये बेहतरीन स्मार्टफोन, कमाल हैं इसके फीचर्स

टेक्नोलॉजी जगत में आए दिन तेजी से बदलाव होते जा रहे हैं, हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी खासियत जान आप भी दंग रह जाएंगे.

Gionee,Gionee Mobile,Gionee Smartphone,Gionee S10,Gionee S10B,Gionee S10C,Gionee S10 Price,Gionee S10 Specifications,Android,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2017 06:06:34 IST
नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी जगत में आए दिन तेजी से बदलाव होते जा रहे हैं, हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी खासियत जान आप भी दंग रह जाएंगे.
 
जियोनी S10 को S10,S10B,S10C के तीनों मॉडल में लॉन्च किया गया है. इन स्मार्टफोन्स की खासियत ये है कि इसमें 4 कैमरा दिए गए हैं. जी हां चौंकिए मत दो रियर और दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं.
 
Gionee S10 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले(1080*1920) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में  हीलियो पी25 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3450mAh की बैटरी दी गई होगी. 
 
Gionee S10B के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में  हीलियो पी10 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई होगी. 
 
Gionee S10C के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसरके साथ 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इस फोन में 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई होगी. 
 
बता दें कि कंपनी ने जियोनी एस 10 की कीमत 2599 चीनी युआन (लगभग 24,400 रुपए), एस 10 बी की कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 20,700 रुपए)  एस10सी की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) तय की गई. S10 और S10C की बिक्री जून से शुरू हो जाएगी, वहीं S10 मार्केट में मिलना शुरू हो गया है.
 
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, भारत में इस फोन को लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

Tags