Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Airtel ग्राहकों की हुई चांदी, कंपनी दे रही 1000GB फ्री बोनस डेटा

Airtel ग्राहकों की हुई चांदी, कंपनी दे रही 1000GB फ्री बोनस डेटा

ब्रॉडबैंड क्षेत्र में एंट्री करने को लेकर तैयार रिलायंस जियो से पहले भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बोनस डेटा देने का ऐलान किया है.

Airtel,Reliance Jio, Airtel Broadband, Internet, Bonus Data, Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2017 09:46:59 IST
नई दिल्ली : ब्रॉडबैंड क्षेत्र में एंट्री करने को लेकर तैयार रिलायंस जियो से पहले भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बोनस डेटा देने का ऐलान किया है.
 
क्या है एयरटेल के प्लान्स
 
899 रुपए में कंपनी 60 जीबी के डेटा देती है लेकिन अब इस प्लान के साथ यूजर्स को 750GB बोनस डेटा, 1099 में 90GB डेटा के साथ 1000GB बोनस डेटा, 1299 में 125GB डेटा के साथ 1000GB बोनस डेटा,1499 में 160GB डेटा के साथ 1000GB बोनस डेटा और 1799 में 220GB डेटा के साथ 1000GB बोनस डेटा मिलेगा. 
 
गौरतलब है कि जियो की आगामी ब्रॉडबैंड सर्विस जियोफाइबर की कुछ शहरों में टेस्टिंग हो चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा. बता दें कि इस ऑफर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यूजर्स ऑनलाइन खरीद सकते हैं.यह ब्रॉडबैंड रेंटल प्लान्स का ताजा सब्स्क्रिप्शन लेने पर ही मिलेगा.
 
बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है, ‘एयरटेल अनलिमिटेड इंटरनेट’ ऑफर डायरेक्ट सपब्स्क्राइबर लाइन (DSL) सर्विसेज के लिए है जो 16 मई से शुरू है. इसे किसी अन्य प्लान के साथ क्लब नहीं किया जा सकता.

Tags