Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • सोनी ने लॉन्च किया Xperia XZ Premium, ये है इस स्मार्टफोन की खासियत

सोनी ने लॉन्च किया Xperia XZ Premium, ये है इस स्मार्टफोन की खासियत

हैंडसेट निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ Premium को लॉन्च किया है. काफी समय से अगर अच्छे स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Sony, Xperia XZ Premium, India, Launch, Camera, 4K Display, Snapdragon,Android,Smartphone,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2017 03:42:48 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ Premium को लॉन्च किया है. काफी समय से अगर अच्छे स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
फोटोग्राफी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कैमरे में ज्यादा फोकस किया है. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपए तय की है. स्लो मोशन रिकॉर्डिंग करने के लिए इस फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
 
 
Xperia XZ Premium के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडीआर(4K) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3230mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
7)सुरक्षा के लिहाज से इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
 
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
 
कंपनी ने इस फोन में Motion Eye नाम से एक खास सिस्टम लगाया है जो दुनिया का पहला मेमोरी स्टैक सेंसर लगाया गया है. मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले ये 960 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. जो कि दूसरे स्मार्टफोन्स से 4 गुना तेज है.
 
 
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सबसे नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. दुनिया की सबसे तेज इमेज कैप्चर करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो ह्यूमन विजन से भी तेज है.
 

Tags