Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 8GB रैम से लैस है Nubia का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें कीमत

8GB रैम से लैस है Nubia का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी ZTE के नूबिया ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा.

Nubia Z17 Launch, Nubia Z17 Launch Price, Nubia Z17 Specifications, Nubia Z17 Features, Mobiles, ZTE, Nubia, Android, tech news, hindi tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2017 05:02:18 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी ZTE के नूबिया ने अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा.
 
ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू, ब्लैक गोल्ड, ऑब्सिडियन गोल्ड, सोलर गोल्ड और फ्लैम रेड जैसे पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टफोन स्लिक मेटल यूनिबॉडी वाला है और इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
 
 
Nubia Z17 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी(1080*1920) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64 और 128GB है.
4) इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.
7)सुरक्षा के लिहाज से इस स्मार्टफोन में भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
 
 
बिजिंग में एक कार्यक्रम के दौरान इस फोन को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस फोन के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं, 6GB+64GB वाले मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 26,400 रुपए), 6GB+128GB वाले मॉडल की कीमत CNY 3,399 (लगभग 32,100 रुपए) और 8GB+128GB वाले मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 37,700 रुपए) तय की गई है.
 

Tags