Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • गूगल दे रहा है आपको करोड़पति बनने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

गूगल दे रहा है आपको करोड़पति बनने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आप भी अगर करोड़पति बनने का सपना देखता हैं तो अब आपका ये सपना सकार हो सकता है. आज की हमारी ये खबर आपके लिए बेहद खास है.

Google,Technology,Smartphone,Play Store,Operating System,Cyber Security,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2017 07:59:36 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर करोड़पति बनने का सपना देखता हैं तो अब आपका ये सपना सकार हो सकता है. आज की हमारी ये खबर आपके लिए बेहद खास है.
 
‘जुड़ी’ नाम के एक मालवेयर ने 3.65 करोड़ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को प्रभावित किया था. इसके बाद अब गूगल एंड्रॉयड ओएस में बग ढूंढने वाले को इनाम में 2 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपए) देगी. साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट के अनुसार, 45 लाख से 1.85 करोड़ बार प्ले स्टोर से दर्जनों मालवेयर एप्स को डाउनलोड किया गया. 
 
आप भी अगर इस एक करोड़ के इनाम को जीतना चाहते हैं तो आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा और वो ये है कि आपको गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम में बग ढूंढना होगा.
 
गौरतलब है कि सालों से कई मालवेयर एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. एक अंग्रेजी टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में मालवेयर और सिक्योरिटी के सबसे ज्यादा मामले ओएस बिल्ड वाले फोन में पाए गए हैं. 
  
एंड्रॉयड के सभी नवीनतम वर्जन पुराने ओएस के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हैं. गौर करने वाली बात यहां ये है कि गूगल जिन ओएस को सालों पहले डिजाइन किया था खतरा सिर्फ उन्हीं पर मंडरा रहा है. इसी कारण अभी तक किसी भी ऐसे शख्स की खबर नहीं आई जिसमें गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बग ढूंढकर दिखाया हो.
 
गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाने और ज्यादा इंजीनियरों को जोड़ने के इनाम की राशि को बढ़ा दिया है. बता दें कि गूगल ने दो साल पूर्व इनाम देने के कार्यक्रम की शुरुआत की थी, लेकिन फिलहाल अभी तक इस इनाम को कोई भी जीत नहीं सका है.
 

Tags