Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 8GB रैम से लैस हो सकता है OnePlus 5, जानें फीचर्स

8GB रैम से लैस हो सकता है OnePlus 5, जानें फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी वन प्लस जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

OnePlus 5, OnePlus 5 Features,Launch, Smartphone, Dual Camera,Android,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2017 09:19:00 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वन प्लस जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, आप भी अगर अपने पुराने फोन से परेशान आ चुके हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुयूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इस फोन में एप्पल आईफोन 7 प्लस जैसा कैमरा होने की खबर है.
 
 
आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको ये फोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ही मिलेगा. सामने आ रही खबरों के मुताबिक इस फोन में 8GB रैम दी जा सकती है. कंपनी के फाउंडर ने इस बात को साफ कर दिया है कि ये फोन फुल एचडी डिस्पले के साथ लॉन्च होगा. इस फोन में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी, गौरतलब है कि पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि इस फोन में 6GB की रैम होगी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे. बता दें कि कंपनी का मौजूदा वन प्लस 3T फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपए है तो वन प्लस की कीमत इससे ज्यादा होगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की कीमत 35 से 40 हजार रुपए के बीच होगी. बता दें कि कंपनी इस फोन को न्यू यॉर्क में ग्लोबल लॉन्च करेगी. 
 

Tags