Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर शुरू हुआ समर सेल, मिल रहा ये बंपर ऑफर

फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर शुरू हुआ समर सेल, मिल रहा ये बंपर ऑफर

ई-कामर्स सेक्टर की कंपनी फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज ने आज 10 जून से समर सेल ऑफर्स दे रही हैं

E commerce sector, Flipkart, shopclues, fashion product,transaction,Summer sale, ShopClues, Sale, Online shopping, Flipkart, E commerce sites, discount offer, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2017 11:03:01 IST
नई दिल्ली: ई-कामर्स सेक्टर की कंपनी फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज ने आज 10 जून से समर सेल ऑफर्स दे रही हैं. फ्लिपकार्ट पूरे 9 दिनों ने विभिन्न प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत की छूट दे रहा है.
 
इसके साथ कुछ बैकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को अलग से छूट दी जाएगी. जबकि शॉपक्लूज ने एक हफ्ते तक के लिए समर सेल ऑफर्स जारी किया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ-साथ फैशन फ्रोडक्ट पर भी बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
 
फ्लिपकार्ट फैशन हेड ऋषि वासुदेव ने एक बयान देते हुए कहा कि यह एक्सक्लूसिव सेल इवेंट लांच करन के पीछे देशभर के फैशन के शौकीन लोगों तक पहुंचाना है. फ्लिपकार्ट की मौजूदा सेल इवेंट में 10 से 18 जून के बीच में लगभग 50 ब्रांडेड प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं.
 
इसके साथ ही 9 दिनों की इस सेल के दौरान ग्राहकों के लिए बिड ऐंड विन (बोली लगाइए औऱ जीतिए) प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. जिसमें सबसे कम बोली लगाने वाले यूनीक कस्टमर 13995 रुपए की एंपोरियो अरमानी वॉच और 15960 रुपए का विक्टोरिनॉक्स बैग और कई दूसरी चीजें जीत सकते हैं. 
 

Tags