Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • 30 जून को लॉन्च हो सकता है Moto X4,जानें इस स्मार्टफोन की खासियत

30 जून को लॉन्च हो सकता है Moto X4,जानें इस स्मार्टफोन की खासियत

आपको भी हर वक्त अगर ये डर सताता रहता है कि कहीं आपका फोन पानी में न गिर जाए तो अब आपका ये डर जल्द ही खत्म होने वाला है. मोटो आने वाले दिनों में 9 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है.

Motorola,Motorola smartphones, moto x4,moto x4 Features, moto g5s, moto g5s+, tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 05:24:08 IST
नई दिल्ली : आपको भी हर वक्त अगर ये डर सताता रहता है कि कहीं आपका फोन पानी में न गिर जाए तो अब आपका ये डर जल्द ही खत्म होने वाला है. मोटो आने वाले दिनों में 9 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है.
 
9 में से एक है मोटो X4,रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में आपको मेटल नहीं ग्लास डिजाइन दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप होगा. इसी के साथ मोटो G5s प्लस में भी इस फीचर को देने वाली है. इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.
 
 
मोटो X4 के फीचर्स लीक हुए हैं, इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी हो सकती है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले होगी.
 
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
 
ये स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड होगा जिसका मतलब ये है कि इस फोन को आप 30 मिनट तक पानी के अंदर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3800 एमएच की बैटरी दी जाएगी. बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 21 हजार रुपए के आसपास हो सकती है. मोटो X4 के अलावा मोटो G5s, G5s+, Z2, Z2 Force आदि स्मार्टफोन्स भी लॉन्चिंग लाइनअप में शामिल हैं.
 

Tags