Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • स्कवीज टेक्नोलॉजी से लैस है HTC का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

स्कवीज टेक्नोलॉजी से लैस है HTC का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी यू 11 को भारत में लॉन्च कर दिया है.

htc,htc u11 launched,htc u11 price,htc u11 specifications,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2017 04:19:28 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी यू 11 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन मेें ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे शायद ही आपने पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन में देखा होगा. 
 
क्या है इस स्मर्टफोन की खासियत
 
ये दुनिया का ऐसा पहला फोन है जिसमें कंपनी ने स्क्वीज टेक्नोलॉजी दी है, इसके तहत आप इसके ऐज को प्रेस करके फंक्शन्स ऐक्टिवेट कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 51,990 रुपए तय की है. इस स्मार्टफोन की बिक्री अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर पर इस महीने के आखिर से होगी. इसके दो कलर वैरिएंट हैं- अमेजिंग सिल्वर और ब्रिलिएंट ब्लैक कलर.
 
 
आप भी अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन और ऑफलाइन स्टोर से इस महीने के आखिरी से होगी. आज से एचटीसी के ई-स्टोर पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू होगी, अगर आप इस स्मार्टफोन को बुक करते हैं तो आपको 1999 रुपए वाला फ्लिप कवर फ्री दिया जाएगा. 
 
इस बैंक के कार्ड पर मिलेगा कैशबैक
 
आप अगर इस फोन को स्टैंडर्ड चार्टर के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. ये ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए है.
 
 
HTC 11 के फीचर्स पर डालें एक नजर 
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.45GHz का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ इसमें 4 और 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64 और 128 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. 

Tags