Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • LG G6 पर यहां मिल रहा है 15000 का बंपर डिस्काउंट

LG G6 पर यहां मिल रहा है 15000 का बंपर डिस्काउंट

: 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है, ऐसे में हर कंपनी अपने पुराने स्टॉक को निकालने के लिए इन दिनों बंपर डिस्काउंट दे रही हैं.

Amazon, Smartphone Sale, Moto X Force, LG G6, Discount, Price Cut, Apple, iPhone, Samsung,tech news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2017 09:58:22 IST
नई दिल्ली : 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है, ऐसे में हर कंपनी अपने पुराने स्टॉक को निकालने के लिए इन दिनों बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भी स्मार्टफोन सेल शुरू हुई है. आप भी अगर फोन के साथ सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे तो ये आपके लिए खास मौका है.
 
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट
 
मोटो एक्स फोर्स की असल कीमत 37999 रुपए है लेकिन अभी सेल में आप इस फोन को महज 15999 रुपए में खरीद सकते हैं यानी आप इस फोन की खरीद पर पूरे 22000 हजार रुपए की बचत करेंगे.
 
 
एलजी के प्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है, इस फोन की असल कीमत 55000 रुपए है लेकिन अभी सेल में आप इस फोन को 39990 रुपए में खरीद सकते हैं यानी आप इस फोन पर पूरे 15000 की बचत करेंगे.
 
एप्पल आईफोन 6 के 32GB वाले मॉडल की असल कीमत 30700 रुपए है लेकिन आप अभी इस सेल में आप इस फोन को 24999 रुपए में खरीद सकते है यानी आपको इस फोन को खरीदने पर 5700 रुपए की बचत होगी.
 

Tags